please give me anuched on chaturai aur soojh boojhse har karyasambhav hai


मित्र हम इस विषय पर आरंभ करके दे रहे हैं। इसे स्वयं विस्तारपूर्वक लिखने का प्रयास करें। इससे आपका लेखन कौशल सुधरेगा और अच्छा अभ्यास होगा-
सूझबूझ का अर्थ होता है सोच-समझकर समस्या का हल निकालना। हर कार्य को करने के लिए सूझबूझ का अपना ही महत्त्व है। सूझबूझ से किए कार्य में सफलता ही मिलती है। जो मनुष्य बिना सूझबूझ से कार्य करता है, उसे पछताना पड़ता है। आपने सुना होगा कि कई बार लोग कहते हुए मिल जाते हैं कि सूझबूझ से काम न लिया होता, तो पता नहीं क्या हो जाता। मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकी हमले के समय वहाँ के कर्मचारियों ने सूझबूझ से काम लिया और अपने होटल में ठहरने वाले अतिथियों की जान बचाई। कभी भयंकर दुर्घटना के समय मनुष्य की सोच-समझ समाप्त हो जाती है। ऐसे समय में कुछ लोग होते हैं, जो अपना संयम बनाए रखते हैं और ऐसे कार्य कर जाते हैं, जिससे दुर्घटना विकराल रूप नहीं ले पाती है। ऐसे समय में सूझबूझ ही साथ देती है।.......

  • 1
What are you looking for?