Please give the answer of question 1,2,3,&4

मित्र!

आपका उत्तर इस प्रकार है:-

1- कवि का प्रकृति के लिए स्नेह दर्शाया गया है। कवि तालाब के पास बालू के टीलों पर लगी घास को अपने सृजनात्मक लेखन से अभिव्यक्त करता है। खेतों में बढ़ती हुई गेहूं सुंदर लग रही हैं। अलसी के पौधे हवा में झूम रहे हैं जिनपर मधु मक्खी मंडरा रही हैं। कवि ​प्रकृति के सौंदर्य को अभिव्यक्त करता है। मेथी के फूल पर तितलियाँ बैठी हैं। कवि की कल्पना उसके सृजनात्मक लेखन से प्रकट होती है।
2- कवि ने गेहूं के पौधे को तप करती हुई युवती का मानवीकरण किया है।
3- सर्दी के मौसम का स्मरण हो आता है।
4- मधुकर और तितली फूलों का रस पीने के लिए अलसी और मेथी पर मंडराते हैं और उसकी सुगंध-मादकता में सुध-बुध भूल जाते हैं। 

  • 1
What are you looking for?