Please help me with this.. lesson is katputli

प्रिय विद्यार्थी,

1. कठपुतली लकड़ी से बनती है,  उसको इंसान की तरह बनाने के लिए उसपर रंग, वस्त्र व वेशभूषा लगाई जाती है। उसको मनोरंजक बनाने के लिए उसे धागों से बांधकर मानव की तरह हिलाया डुलाया जाता है , संगीत पर नचाया जाता है। 

2. आज़ादी व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बहुत आवश्यक है। वह मानव का मूल्य अधिकार है। आज़ादी तभी तक उचित है जब तक वह दूसरों को ठेस न पहुँचाए। जिस प्रकार प्रत्येक व्यक्ति को अपने विचार व्यक्त करने की स्वतंत्रता है, परन्तु उसका प्रयोग वह दूसरों को अपशब्द बोलने के लिए प्रयोग नहीं कर सकता, यह अनुचित है। 


आभार। 

  • 0
What are you looking for?