Please help me with this. Lesson is mithaiwala.

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्नों के उत्तर हैं - 

3. राय विजय बहादुर और मुरलीवाले के बीच में मुरली खरीदने के लिए बातचीत हुई थी । मुरली के दो पैसे दाम बताने पर विजय जी को लगा कि मुरली वाला उन पर दाम करने का एहसान लाद रहा है । लेकिन इसके जवाब में मुरलीवाले ने उन्हें कहा कि आपको इसकी लागत के विषय में जानकारी नहीं है । और अंत में विजय जी ने वक्त की बाट करते हुए बात को वही समाप्त कर दिया । इनकी बातचीत एक आम फेरीवाले और ग्राहक के जैसी थी । 
4. चुन्नू और मुन्नू के पिता का नाम राय विजयबहादुर और माता का नाम रोहिणी था । बच्चे खिलौने देखकर खुशी से पूरे घर में उछल कूद करते हुए खेलने लगे । 

शब्दार्थ 
1. मादक - मोह लेने वाला , आकर्षित करने वाला 
2. झुंड - समूह , दल 
3. इठलाते - अदा दिखाना 
4. बहलानेवाला - जो बहलाता हो 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?