Please help me with this. Lesson is mithaiwala..

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्नों के उत्तर हैं - 

I.
1. छह महीने के बाद खिलौने वाला  मुरली लेकर आया । वह छह महीने अपने नगर में था । 
2. प्रतिदिन मुरलीवाले की चर्चा होती थी क्योंकि उसका स्वर बहुत ही मधुर और मृदुल था । वह मुरली भी बहुत अच्छी बजाता था । वह मुरली बजाकर , गाना सुनाकर और बहुत ही कम दाम में मुरली बेचता था ।  

II.
मुरलीवाला अपने नगर का एक प्रतिष्ठित और अमीर आदमी था । उसके पास सबकुछ था । अकस्मात अपनी पत्नी और बच्चों की मौत के बाद वह टूट गया था । बच्चों के आस-पास रहने के लिए वह अलग-अलग चीजें बेचने आया करता था । इससे उसे संतुष्टि प्राप्त होती थी । कुल मिला कर मुरली वाला एक भला व्यक्ति था , जिसे बच्चों से बहुत प्रेम था । 

आभार । 

  • 0
What are you looking for?