Please help me with this. Lesson is mithaiwala.....

प्रिय विद्यार्थी , 

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

1. मिठाईवाले में ऐसे कई गुण थे , जिनकी वजह से बच्चे और बड़े दोनों आकर्षित हो जाते थे । वह मादक और मधुर ढंग से गाकर अपनी चीजों को बेचता था और हर बार एक नई चीज बेचने के लिए लाता था । वह कम लाभ में बच्चों को खिलौने आदि दिया करता था और हमेशा ही बच्चों से प्यार और स्नेह किया करता था । 

2. रोहिणी ने मिठाईवाले से पूछा कि 'इन व्यवसायों में भला तुम्हें क्या मिलता होगा ?' । इस प्रश्न के जवाब में मिठाईवाले ने कहा कि इनसे और क्या मिल सकता है । बस खाने भर को मिल जाता है और कभी वह भी नहीं मिलता । लेकिन संतोष , धीरज और एक असीम सुख अवश्य मिलता है । 

आभार । 
​​​​​​

  • 0
What are you looking for?