Please help me with this pls give in long answer. Lesson is sham ek kisaan

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

1. 'शाम एक किसान' कविता सर्वेश्वर दयाल सक्सेना द्वारा लिखित है । इस कविता में कवि ने जाड़े की शाम के दृश्य को एक किसान के रूप में चित्रित किया है । इस कविता में कवि ने विभिन्न रूपकों के माध्यम से शाम का एक मनोरम दृश्य चित्रित किया है । कवि ने पर्वत को किसान के रूप में और आकाश को उसके सिर पर बँधे साफ़े के रूप में चित्रित किया है । डूबते सूरज को जलती हुई चिलम और बहती हुई नदी को घुटनों पर रखी चादर के रूप में चित्रित किया गया है । पलाश के फूल के वन को जलती हुई अंगीठी के समान दिखाया गया है । कवि ने किसान और प्रकृति को एकदूसरे के पूरक के रूप में दिखाया है ।

2. रेगिस्तान में सवारी करते समय चारों तरफ केवल गर्मी ही रहती हैं । सभी ओर रेत के होने के कारण तापमान और भी अधिक रहता है । पेड़ पौधों की छाया भी ठीक से नहीं मिल पाती है और इसके अलावा सूरज का तामपान भी शरीर जलाने वाला होता है ।

इस आधार पर आप उत्तर लिख सकते हैं ।

आभार। 

  • 0
What are you looking for?