Please help me with this .pls give in long answer. Lesson is sham ek kisaan

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

9. कविता में शाम के दृश्य का चित्रण किया गया है । कवि ने शाम को एक किसान के रूप में चित्रित किया है । इसके अतिरिक्त सूर्यास्त होने और रात होने के दृश्य को भी कविता में चित्रित किया है । कवि ने पर्वत को एक किसान के समान बताया है और आकाश को उसके सिर पर बँधे साफ़े के समान । डूबते हुए सूरज को चिलम और बहती हुई नदी को घुटनों पर पड़ी चादर के रूप में दिखाया गया है ।

प्रश्न 10 का उत्तर आप स्वयं से ही लिखें ।

आभार। 

  • 0
What are you looking for?