Please help me with this pls give in long answer. .Lesson is sham ek kisaan.....

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

13. प्रकृति से किसानों को बहुत सहायता मिलती है । प्रकृति हमें धूप और बारिश देती है , जिस कारण से हमारे फसल अच्छे होते हैं । और किसानों द्वारा लगाए गए फसल प्रकृति पर ही निर्भर करते हैं , क्योंकि अगर उन्हें अच्छा वातावरण नहीं मिलता है तो फसल अच्छी नहीं होती है । इन सब फायदों के अलावा कुछ नुकसान भी है । अत्यधिक बारिश , बाढ़ , सूखा आदि के कारण कितने ही फसल नष्ट हो जाते हैं , बर्बाद हो जाते हैं । इस प्रकार हम यह कह सकते हैं कि प्रकृति से किसानों को फायदे भी हैं और नुकसान भी ।

14. हमारे जीवन में किसान का बहुत ही बड़ा महत्व है , भले ही हम उन्हें अधिक महत्व नहीं देते हैं । हमारे देश में किसानों को अन्नदाता कहा जाता है और यह सच्चाई भी है , क्योंकि अगर किसान फसल नहीं उपजायेगा , तो जीवन संकट में पड़ जाएगा । किसान ही हमारा भरण पोषण करते हैं । इन्हीं कारणों से किसान हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं ।

आभार ।

  • 0
What are you looking for?