Please help me with this. Poem is shaam ek kisan. This is 2 MARKS QUESTIONS:

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

4. पहाड़ की तुलना बैठे हुए किसान से की गई है क्योंकि आसपास के वातावरण के अनुसार पहाड़ एक बैठे हुए किसान के समान प्रतीत हो रहा है ।

5. इस कविता में पलाश के फूल के बारे में बताया गया है और वे जंगल के रूप में पाए जाते हैं ।

6. कवि द्वारा शाम का चित्रण एक किसान के रूप में किया गया है ।

7. पलाश के जंगल की तुलना अंगीठी से की गई है क्योंकि उसके पेड़ों पर खिले लाल फूल आग की भाँति प्रतीत हो रहे हैं ।

आभार ।

  • 0
What are you looking for?