Please help me with this. Poem is shaam ek kisan. This is 2 MARKS QUESTIONS:.

प्रिय विद्यार्थी ,

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

9. आवाज से चिलम औंधी हो गई क्योंकि आवाज को सुनकर पहाड़ रूपी किसान हड़बड़ाकर उठा और उसके उठने से चिलम औंधी हो गई । चिलम उलटने से शाम हो गई और रात का अँधेरा छाने लगा ।

10. कविता में किसान ने साफा बाँधा हुआ है क्योंकि कविता में जाड़े के मौसम का चित्रण किया गया है और जाड़े के मौसम में ठंड से बचने के लिए किसान अपने सिर पर साफा बाँधा करते हैं ।

11. 'शाम एक किसान' कविता में पहाड़ के रूप में किसान को बैठा हुआ दर्शाया गया है ।

आपके आठवें प्रश्न का उत्तर दूसरे थ्रेड में दिया जा चुका है ।

आभार ।

  • 0
What are you looking for?