Please help me with this. Poem is shaam ek kisan.

प्रिय विद्यार्थी,

आपके प्रश्न का उत्तर है - 

1. 'शाम एक किसान' कविता के कवि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना हैं । ये हिंदी के एक बड़े कवि और साहित्यकार हुए । इन्होंने कविता के साथ उपन्यास और नाटक भी लिखे । बाल साहित्य में भी इनका योगदान सराहनीय है । इनका मानना था कि देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए उसके बाल साहित्य का समृद्ध होना आवश्यक है ।

2. कविता में शरद ऋतु का वर्णन किया गया है । इस ऋतु में वातावरण ठंडा रहता है । इस ऋतु में दिन छोटे होते हैं और रातें बड़ी होती हैं । शाम होते ही चारों तरफ़ धुंध और अंधकार छा जाता है । इस ऋतु में गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता होती है ।

3. कुछ पर्वतीय प्रान्तों के नाम हैं - कश्मीर , उत्तरांचल , हिमाचल प्रदेश आदि ।

आभार ।

  • 0
What are you looking for?