Please help with the paragraph
                            Hindi  
पत्रः- औपचारिक, अनौपचारिक
1. फीस माफी हेतु प्रधानाचार्य को पत्र लिखिए।
2. कक्षा में प्रथम आने पर मित्र को बधाई पत्र लिखिए।
अनुच्छेदः- समाचार का जीवन में महत्त्व

मित्र!
हम एक बार में केवल एक प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। वह इस प्रकार है।-

दिनांकः ..............

सेवा में 
प्रधानाचार्य जी,
नवोदय विद्यालय,
दिलशाद गार्डन।

विषय : फीस माफ करने हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में सातवीं कक्षा का होनहार विद्यार्थी हूँ।  मैं हमेशा प्रथम आता हूँ। भविष्य में भी मैं इसी तरह से प्रथम आता रहूँगा। मेरा परिवार आर्थिक संकट से गुजर रहा है। इस कारण से मैं अपनी पढ़ाई आगे पूर्ण करने  में असमर्थ हूँ। 
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि मुझे अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए विद्यालय से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए और मेरी फीस माफ कर दी जाए। मुझे विश्वास है कि आप मेरी सहायता अवश्य करेंगे। मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

धन्यवाद

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
गोविंद सिन्हा
 

  • 1
Sorry wrong question
  • 1
Ur query seems incorrect. Plz ask properly
  • 0
What are you looking for?