Please solve this as soon as possible.

इन वाक्यों को शुद्ध करके लिखें-
  1. हिमालय तलहटी में एक राजा राज्य करती थी ı
  2. उसके स्वप्न में एक दिव्य मूर्ति प्रकट हुआ ı
  3. मेरा विनती है कि आप यह विचार त्याग दें ı
  4. वृक्ष को नहीं काटी जाएगी ı

मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-
1. हिमालय की तलहटी में एक राजा राज्य करता था।
2. उसके स्वप्न में दिव्य मूर्ति प्रकट हुई।
3. मेरी विनती है कि आप यह विचार त्याग दें।
4. वृक्ष को नहीं काटा जाएगा।

  • 1
What are you looking for?