Please write it in 50-60 words
होली है
त्यौहारों का जीवन में महत्त्व
(संकेत बिंदु – त्योहार राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक, सामूहिक आनंद की अनुभूति, एक साथ एकत्र होने का ​संयोग, भावना के स्तर पर एकात्मता, देश की धरती से जोड़ने वाले)
.......................................................................................................................................................................
.......................................................................................................................................................................
.......................................................................................................................................................................
.......................................................................................................................................................................

मित्र!
आपके प्रश्न के उत्तर में हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

त्योहारों का जीवन में महत्त्व 

हम विभिन्न प्रकार के त्योहार और पर्व मनाते हैं। त्योहार हमारे राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक होते हैं। प्रत्येक क्षेत्र के त्योहार भिन्न-भिन्न होते हैं। त्योहारों को मनाने में सामूहिक आनंद की अनुभूति होती है क्योंकि एकसाथ त्योहार मनाने का मज़ा ही कुछ ओर होता है। त्योहार के कारण ही हम सबका एक साथ एकत्र होने का संयोग बनता है। भावना के स्तर पर एकात्मकता और आपसी भाईचारे को त्योहार मजबूत करते हैं। अपनी देश की धरती से हमें जोड़ने वाले त्योहार ही होते हैं।  

  • 0
bbbdfgbfgd
  • 0
What are you looking for?