pls ans this asap

उत्तर–
बी ब्लॉक
जनकपुरी
नई दिल्ली।
30–04–2021
प्रिय मित्र राघव
मैं आशा करता हूं कि तुम वहां कुशल मंगल होगे, मैं भी यहां कुशल मंगल हूं।  तुम्हें तो पता ही होगा कि कोरोना महामारी के कारण हम लोगों के स्कूल कितने महीनों से बंद चल रहे हैं, जिस कारण हम लोग स्कूल भी नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे में हमारी पढ़ाई का कोई नुकसान ना हो इसलिए हमारे स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की गई है। ऑनलाइन क्लास से हमें काफी मदद मिल जाती है। तुम्हारे विद्यालय में भी ऐसे ही ऑनलाइन कक्षा चल रही हुंगी ना?  लेकिन जिस तरह कोरोना के केस कम होते जा रहे हैं उसी प्रकार स्कूल भी निश्चित कर रहे हैं कि अब वह धीरे–धीरे बच्चों को स्कूल में बुलाएंगे, जिसमें आधे बच्चे घर रहकर ऑनलाइन कक्षा से पढ़ाई करेंगे जबकि आधे बच्चे स्कूल आकर पढ़ाई करेंगे। मुझे यह सिस्टम थोड़ा बहुत ठीक लगा, इससे हमें फिर से स्कूल जाने की तो आदत हो ही जाएगी और साथ ही साथ दोस्तों से भी मुलाकात हो जाएगी। हमें एक-एक दिन छोड़कर स्कूल जाना है, एक दिन कुछ बच्चे आएंगे और दूसरे दिन दूसरे बच्चे आएंगे। इससे कोरोना ना फैले या कोई भी किसी के संपर्क में ना आए इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस बात के फायदे और नुकसान दोनों हैं ,यहां पर हम स्कूल तो जा पाएंगे पर एक खतरा और डर मन में बना रहेगा लेकिन इस बात की भी खुशी है कि अब हम स्कूल जाकर रोजाना पहले की तरह पढ़ाई कर पाएंगे। मैं अपनी पूरी सुरक्षा के साथ स्कूल जाऊंगा। तुम भी मुझे जरूर बताना कि तुम्हारे स्कूल में कौन से नियम चल रहे हैं क्या तुम अभी भी ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा पढ़ रहे हो या तुम भी हमारी तरह आधे बच्चे स्कूल और आधे बच्चे घर से पढ़ रहे हैं। मुझे तुम्हारे पत्र का इंतजार रहेगा।
तुम्हारा मित्र
राहुल।
 

  • -1
What are you looking for?