क)अम्मा ने घर छोड़ने का फैसला क्यों लिया?  यह स्थिति अगर आपके सामने आती तो आप उसे कैसे संभालते?
 ख) चिड़िया की चोंच में दबा हुआ तिनका किस बात की ओर संकेत कर रहा है? कवयित्री तिनके मात्र को देखकर ही कठिन समय नहीं होने की बात क्यों कह रही हैं?
ग) किन-किन तर्कों के माध्यम से कवयित्री आशावादी बने रहने तथा कठिन समय ना होने की बात प्रस्तुत कर रही हैं?
घ) कठिन समय आने पर व्यक्ति के मन में किस प्रकार के विचार आते होंगे? अपनी बात को स्पष्ट करने के लिए अपने आस पास घटी किसी एक घटना का वर्णन कीजिए।
ङ)अगर आपका मित्र किसी संकट में घिर जाता है तो आप उसे बचाने के लिए क्या क्या प्रयास करेंगे?
pls answer all questions and pls send before 9 am

प्रिय विद्यार्थी ,

आपने जिस पाठ का नाम लिखा है और आपने जो प्रश्न पूछे हैं , दोनों ही एकदूसरे से संबंधित नहीं है । कृपया अपने प्रश्न के साथ उसके पाठ का नाम भी अवश्य लिखें , ताकि हमें उत्तर देने में आसानी हो । 

आभार ।

  • 0
What are you looking for?