Pls answer it

प्रिय मित्र!
हम एक बार में दोनों प्रश्नों का उत्तर नहीं दे सकते। हम प्रथम का उत्तर दे रहे हैं। आप अपने प्रश्न पुन: पूछ सकते हैं।

चुप खड़ा --------------------------गगन में।

1-कवि को तालाब में कुछ बगुले खड़े दिखाई देते हैं, जैसे वे सब सो रहे हों। बगुले चुपके से पानी में देखते रहते हैं और मछली के आते ही झट से अपनी चोंच में पकड़ पर गले से नीचे उतार देते हैं। एक काले रंग की चिड़िया भी आकाश से पानी में नज़र रखे हुए है। उसे भी जैसे ही मौका मिलता है, पानी के अंदर से मछली को पकड़ कर आकाश में उड़ जाती है।
2- कवि ने इसमें सृजनात्मक कला को नया आयाम दिया है। कवि प्रकृति में भी सौन्दर्य देखता है और अलंकारों से सजा कर अभिव्यक्त करता है। कवि साधारण और छोटी-छोटी वस्तुओ में भी उस सौन्दर्य को देखता है, जो आम आदमी नहीं देख पाता।
3- चिड़िया दोहरे व्यक्तित्व का प्रतीक है। ये लोग ऊपर से समाज के शुभचिंतक होते हैं और अंदर से समाज का शोषण करते हैं।
 

  • 1
What are you looking for?