Pls answer the first question

निम्नलिखित पंक्तियों में प्रयुक्त अलंकारों के नाम लिखिए :

तरनि – तनुजा तट तमाल तरुवर बहु छाए।
मृदु मंद – मंद मंथर – मंथर ।
प्रवेश करते ही कक्षा में कर ली विद्यार्थी ने परीक्षा।
सीता का मुख चन्द्रमा के समान है।
उसका मुख मानो चंद था।
आए महंत वसंत।
फूलों सा कोमल मन मेरा।
झनक-झनक पायल बाजे।
कनक-कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाय।
काली घटा का घमंड घटा।
अली, अलि गुंजन लागे।
रहिमन पानी रखिये, बिन पानी सब सून 
पानी गए न उबरे, मोती मानुष चून ।
बार-बार कर कंज बढ़ाकर।

मित्र!
हम आपको सभी विकल्पों का हल नहीं दे सकते हैं। आरंभ के ​दो विकल्पों के उत्तर दे रहे हैं बाकी आप इसी तरह करें। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा और अलंकार समझ में आएँगे। आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
अनुप्रास अलंकार
​अनुप्रास अलंकार
 

  • -3
What are you looking for?