pls give me some images of sambandh vachak and sambandh bodhak. pls fast

मित्र
पहले अपना प्रश्न जाँच लें। आपका जो प्रश्न है, उसमें चित्र नहीं उदाहरण दिए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त आपने प्रश्न में दिए गए नाम भी अधूरे लिखें हैं। संबंधवाचक तथा संबंधबोधक लिखा है। ये दोनों आपने अधूरे लिखे हैं। संबंधवाचक में आप सर्वनाम लिखना भूल गए हैं और संबंधबोधक में आप अव्यय लिखना भूल गए हैं। ये दो अलग-अलग भेद हैं। 

संबंधवाचक सर्वनाम के उदाहरण-
1. जो जैसा करेगा, वो वैसा पाएगा।

2. वह जैसे ही मेरी घर आया, वैसे ही बिजली चली गई। 

​संबंधबोधक अव्यय
1. राम के पास चलते हैं।
​2. नदी के पार मेरा घर है।
3. छाते के नीचे आ जाओ।


 

  • 1
these are given on the website of meritnation pls check

 
  • 2
What are you looking for?