Plz answer fast guys!

प्रिय छात्र आपसे अनुरोध है कि कृपया एक-एक करके प्रश्न पूछिए। हम आपके सभी प्रश्नों के उत्तर देंगे। हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध अध्ययन सामग्री के संबंध में आप हमसे Ask & Answer के माध्यम से प्रश्न पूछ सकते हैं। धन्यवाद।

1.लॉरेंस का व्यक्तित्व बिल्कुल साधारण तथा इतना खुला-खुला सा था कि उनके बारे में किसी से कुछ छिपा नहीं था। इसलिए फ्रीडा कहती है कि लॉरेन्स के बारे में एक गौरैया भी ढ़ेर सारी बातें बता सकती है।

2.बचपन में एक बार मामा की दी हुई एयरगन से सालिम अली ने एक गौरैया का शिकार किया। मामा से गौरैया के बारे में जानकारी माँगनी चाही तो मामा ने उन्हें बाम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी [बी.एन.एच.एस] जाने के लिए कहा। बी.एन.एच.एस से इन्हें गौरैया की पूरी जानकारी मिली। उसी समय से सालिम अली के मन में पक्षियों के बारे में जानने की इतनी उत्सुकता जगी कि उन्होंने पक्षी विज्ञान को ही अपना करियर बना लिया।
 

  • 0
What are you looking for?