Plz answer this

3 स्टेशनरी की दुकान पर सामान लेते हुए दो सहेलियों के बीच संवाद लिखिए।

मित्र
आपका संवाद इस प्रकार है।

 शीला- अरे! तुम भी इस स्टेशनरी की दुकान में आई हो?
 मोनिका- हाँ शीला! यह स्टेशनरी की दुकान बहुत मशहूर है और इस दुकान में सभी प्रकार की स्टेशनरी की वस्तुएं मिलती हैं।
 शीला - देखो! मैंं इस पुस्तक के लिए आई थी, वह भी यहाँ पर है। सीता भी इसी स्टेशनरी की दुकान पर आती है।
 मोनिका- सच कहती हो। सीता ही नहीं  हम सभी महिलाएं  अपने बच्चों के लिए पुस्तकेंं, कॉपी पेंसिल इत्यादि यहीं से खरीदती हैं।
 शीला- मैं तो यहाँ से अपने दोनों बच्चों की कॉपियां और  पुस्तके ले जाऊँगी। 
 मोनिका- जरूर।

  • 1
What are you looking for?