Plz solve these question this is from kshitij CH 4

मित्र हम एक बार में सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सकते हैं। आपसे अनुरोध है कि आप अपने प्रश्न पुन: पूछें।
 
1-यमुना नदी का सांवला पानी यात्रियों को कृष्ण की रासलीला, माखन चुराना, कुंज की गलियाँ, कृष्ण की बंसी और वृंदावन की संगीतमय दुनिया की यादें ताजा कर देता है।

2-वृंदावन की सुबह अन्य स्थानों की सुबह से भिन्न है क्योंकि सूरज निकले से पहले ही पतली-पतली गलियों से उत्साह भरी भीड़ नदी की ओर बढ़ती है। सबके मन मेंं भक्ति का एक ही भाव होता है।

  • 0
What are you looking for?