...plz...tell me the meaning of all the 4 pad of surdas mentioned in our book in hindi {in short}

मित्र !
हम एक बार में एक ही पद का अर्थ दे सकते हैं आप अपना प्रश्न पुन: पूछ सकते हैं-
 
उधौ, तुम हो ---------------------------------------------------ज्यों पागी
अर्थ – गोपियाँ उद्धव से व्यंग करते हुए कह रही हैं कि तुम श्रीकृष्ण के पास रह कर भी उनके स्नेह और अनुराग से दूर हो, तुम बहुत किस्मतवाले हो तुम उस पत्ते के सामान हो जो जल में रहता तो है पर जल से ऊपर रहता है उसमे डूबता नहीं है जैसे तेल की गगरी को पानी में डुबोने के बाद भी गगरी में जल की एक भी बूँद नहीं टिकती उसी प्रकार तुम श्रीकृष्ण के अनुराग से दूर हो हम तो अबला गोपियाँ हैं जो उनके प्रेम में भीगी हुई हैं, जिस प्रकार गुड़ से चींटी चिपकी रहती है, उसी प्रकार हम हैं।

  • 4
What are you looking for?