plzz tell me in hindi

pracharya ko patr(letter) likker vidyalaye me khel ke saman manghvaiie???

दिनांक: .....................

सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी/प्राचार्या जी,
बाल विद्या निकेतन,
नई दिल्ली।

विषय: खेल का सामान मंगाने हेतु पत्र। 

महोदय,
सविनय निवेदन यह है कि मैं आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूँ। मैं आपका ध्यान हमारे विद्यालय में खेल के सामान की कमी की ओर दिलाना चाहता हूँ। पिछले वर्ष फुटबाल में प्रयोग होने वाला नेट खराब हो गया था। हमारे पास क्रिकेट खेलने के लिए नई किट भी नहीं है। टेनिस के लिए बॉल नहीं है। हमारे पास खेल का जो भी समान उपलब्ध है या तो वे पुराना है या फिर पुरी तरह खराब हो चुका है। इसके बारे में हमने कई बार अपने खेल प्रशिक्षक को सूचित भी किया। परन्तु उन्होंने इस विषय में अपनी असमर्थता ही जताई। खेल की सामग्री न होने से हमारी आगामी खेल प्रतियोगिता पर बुरा असर पड़ेगा। यदि यही हाल रहा तो इस प्रतियोगिता में हमारा प्रदर्शन बेकार होगा। 

आपसे निवेदन है कि आप हमारे लिए खेल की नई साम्रगी मँगवाने की कृपा करेंगे ताकि समय से खेलों का अभ्यास शुरू हो सके। आपके सहयोग से हमें बड़ी सहायता मिलेगी। आपकी अति कृपा होगी। 

धन्यवाद,

आपका आज्ञाकारी शिष्य,
कमल कप्तान,
विद्यालय खेल परिषद,
कक्षा: आठवीं 'बी'

 

  • 17
What are you looking for?