1. pratikatamak rup se hira or motti krantikari the path ke adhar par sidh kijiye?
  2. salim ali ne swem ko prakriti ke liye arpit kar diya tha. kathn ke samarth me do tark dijiye

हम आपके दिए प्रश्नों में से एक प्रश्न का उत्तर दे रहे हैं। दूसरा आप स्वयं करने का प्रयास करें-

1. हीरा और मोती ने अपनी आज़ादी पाने के लिए तथा अपने घर लौटने के लिए बहुत से प्रयास किए। अपने मालिक के साले के घर अनशन किया, डराया-धमकाया, जब बहुत अधिक हो गया, तो उस कैद को तोड़कर भाग गए। इसी तरह कांजीहाऊस में आज़ादी पाने के लिए हर संभव प्रयास किया और अंततः अपने घर लौट आए। भारत के क्रांतिकारी भी ऐसे ही प्रयास कर रहे थे। वह जुलूस निकाल रहे थे। अनशन रख रहे थे, यहाँ तक की सरकार पर दबाव बना रहे थे। वे आज़ादी पाकर देश में स्वतंत्रतापूर्वक रहना चाहते थे। अतः हम कह सकते हैं कि हीरा और मोती क्रांतिकारी ही है।

  • 7
What are you looking for?