Q 1
 
क- दिए गए विषय पर संकेतों की सहायता से लगभग 150 शब्दों में अनुच्छेद लिखें: मित्रता 
मित्रता क्या है? इसका महत्व
सच्ची मित्रता 
अच्छे बुरे मित्र की पहचान
मित्रता से लाभ 

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

दो व्यक्तियों के बीच परस्पर प्रगाड़ता, प्रेम और त्याग की भावना रखना ही मित्रता है। मित्रता का महत्व असमय में पता चलता है। मित्र के कष्ट में होने पर मित्र को ही दुःख पहुँचता है। अच्छे और बुरे समय में मित्र की पहचान होती है। सच्चा मित्र वही है जो दुःख और सुख में हमेशा अपने मित्र का साथ देता है। 

  • 0
In this picture there is one family which is buying something and is trying to bargain with the shopowner but the shopowner is not listening.
  • 1
In this picture there is one market place in which many people had come and are buying things
  • 1
What are you looking for?