Q 1 and 2

प्रिय मित्र!
हम आपके प्रश्न के लिए अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं। 

पता.................
दिनांक..............

आदरणीय माताजी,
चरण स्पर्श!
आपके अच्छे स्वास्थ्य और कुशलता की कामना करता हूँ। आपने मेरे जन्मदिन पर जो उपहार भेजा है, वो मुझे मिल गया है। आपके द्वारा भेजा गया उपहार मेरे लिए बहुत कीमती है। मेरे जन्मदिन को आपने याद ही नहीं रखा अपितु मेरे लिए इतना प्यारा उपहार भी भेजा है। इस सुन्दर भेंट के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

नैतिक शिक्षा पर लिखी यह पुस्तक मेरे लिए काफी उपयोगी है। इसमें दिए गए चित्र बहुत शिक्षाप्रद हैं। मैंने पूरी किताब पढ़ ली है। यह मेरी मनपसंद पुस्तक है।

वास्तव में, मैं यह पुस्तक खरीदना चाहता था। आपने मेरे मन की बात जान ली और मुझे यह पुस्तक भेंट में भेज दी। आपके द्वारा दी गई, इस महत्वपूर्ण पुस्तक के लिए एक बार फिर से धन्यवाद।

आपका पुत्र,
रमेश
 

  • 1
2. shikayati ya fir prarthana patra
  • 0
Prathana
  • 0
What are you looking for?