question no. 7 hindi. मनुष्य का प्रत्येक कार्य चारित्रिक उत्थान से प्रेरित होना चाहिए, संदेश देते हुए अपने छोटे भाई बहन को पत्र लिखिए।

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

उत्तर 7- 

पता 
दिनांक 
 
प्रिय छोटे भाई, 
मेरा प्यार लेना, 
तुम्हारी कुशलता और तुम्हारे अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। मुझे यह जानकार बहुत दुःख हो रहा है कि छात्रावास में तुम गलत संगत में पड़ गए हो। मुझे पता चला है कि तुम देर रात की फिल्म देख कर लौटते हो। भाई, मनुष्य का भविष्य उसके चरित्र पर निर्भर करता है। तुम्हारा चरित्र अच्छा होगा, तो निश्चय ही तुम्हारा भविष्य भी अच्छा होगा। तुम प्रत्येक कार्य करने से पहले एक बार यह सोचना कि क्या यह कार्य करने से तुम्हारा चारित्रिक उत्थान होगा। भाई, मनुष्य का प्रत्येक कार्य चारित्रिक उत्थान से प्रेरित होना चाहिए। आज के युग में भी भगवान श्रीराम के चरित्र का उदाहरण दिया जाता है। तुम भी अपने चरित्र को अच्छा बनाओ ताकि तुम गलत संगत छोड़ सको।  
 
अब मैं पत्र समाप्त करता हूँ । घर में सब ठीक है । माताजी और पिताजी का आशीर्वाद लेना और खूब मन लगाकर पढ़ना। 
 
तुम्हारा बड़ा भाई, 
सुरेश  

  • 1
What are you looking for?