Question number 13, 14, 15 please solve

13. अपने क्षेत्र में होने वाली सडकजाम की समस्या से छुटकारा पाने के लिए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए अनुरोध कीजिए।

14. घरेलू नौकरों की जाँच परख के लिए जो नियम मोहल्ला समिति ने बनाएँ हैं, उसकी सूचना कॉलोनी के सूचना-पट के लिए बनाइए?

15. बिना टिकट यात्रा करने वाले एक यात्री तथा टिकट निरीक्षण के बीच बातचीत को संवाद रूप में लिखें। 

मित्र!
हम एक बार में एक ही प्रश्न का उत्तर दे सकते हैं। आप अपने प्रश्न पुन: पूछ सकते हैं। 

पता-----------------
दिनांक--------------
 
सेवा में,
आयुक्त,
दिल्ली पुलिस,
हरी नगर,
नई दिल्ली।
 
विषय: हमारे क्षेत्र की सड़कों में होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या का निवारण करने के लिए अनुरोध-पत्र।
 
महोदय,
मेरा नाम सुरेश चन्द्र है। मैं हरी नगर में रहता हूँ। हमारे क्षेत्र में ट्रैफिक के कारण सड़कों में बहुत जाम रहता है। सड़क पर चलना बहुत मुश्किल हो जाता है।  इस जाम के कारण बच्चे,  बुजुर्ग और महिलाएं  सड़क पार करने में घंटों लगा देते ​हैं।  इस सड़क के ऊपर कोई पुल भी नहीं है जिसे पैदल चलने वाले प्रयोग कर सकें।  सुबह और शाम को  कार्यालय समय में इस सड़क पर वाहनों का चलना मुश्किल हो जाता है।  इस कारण इस सड़क पर दुर्घटनाएं भी बहुत होती हैं।  
 
अतः, आपसे अनुरोध है कि सड़कों पर लगने वाले जाम की समस्या का शीघ्र ही निवारण करें। मुझे आशा है कि आप हमारी समस्या को समझेंगे और इसका समाधान करेंगे।
धन्यवाद,
 
भवदीय,
सुरेश चन्द्र
अध्यक्ष
​​वेलफेयर सोसाइटी​

  • 0
This is based on your self imagination so please write yourself.
  • 0
What are you looking for?