Question-
Prepare a paragraph in hindi on any famous text of Sanskrit literature along with the details of its writer.
The paragraph should be based on the following contents: 

1. Introduction
2. List of noted writers in Sanskrit and their literary creations.
3. The specific name of a famous text and its author.
4. General information about the author.
5. The gist of the text.
6. Total length (No. of Chapters, verses in each chapter etc.) and the type of text (prose, poetry or drama) is to be discussed.
7. Its contribution towards Sanskrit literature.
8. Conclusion

मित्र! 
हम आपको महाकवि कालिदास के विषय में एक अनुच्छेद दे रहे हैं। साथ ही इनकी कृति अभिज्ञान शाकुंतलम के बारे में कुछ विवरण दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

महाकवि कालिदास संस्कृत के प्रकांड पंडित थे। उन्होंने संस्कृत में कई नाटक, लेख, उपन्यास इत्यादि लिखे थे। `अभिज्ञान शाकुंतलम` उनकी लोकप्रिय कृति है। इसका अनुवाद संसार की कई भाषाओं में हो चुका है। कालिदास अपनी कृतियों के कारण पहचाने जाते हैं। कालिदास की कृतियों में अभिज्ञान शाकुन्तलम्, मेघदूतम्, विक्रमोर्वशीयम्,  कुमारसंभवम्, ऋतुसंहार इत्यादि हैं। अभिज्ञान शाकुंतलम राजा दुष्यंत और उनकी प्रेयसी शकुन्तला की कहानी है। इसमें मिलना, बिछड़ना और फिर मिलना बहुत सुंदर ढंग से दिखाया गया है। इस प्रेम प्रसंग के चित्रण में सौन्दर्य पक्ष का सुंदर चित्रण है।   

  • 3
S fnd urx uu vydvjoi trmite dgh6e fyi
  • 1
What are you looking for?