Quick assistance plz......Can you please give me assistance regarding speech on TOPIC -- WHY SHOULD WE HAVE TO TAKE CARE OF YOUR PARENT'S IN HINDI .

हमारे माता-पिता हमें बचपन से लेकर बड़े होने तक हमारा लालन-पालन करते हैं। उन्हें हमसे किसी प्रकार की अपेक्षा नहीं होती है। बच्चों की हर छोटी-बड़ी माँग को पूरा करना उनका लक्ष्य होता है और वह उसी को  पूरा करने के लिए अपनी सारी उम्र बिता देते हैं। बच्चों के उज्जवल भविष्य को लेकर सपने बनाते हैं और उन्हें पूरा करने के लिए बच्चे की हर संभव सहायता करते हैं। फिर हमारी ज़िम्मेदारी बनती है कि हम उनकी देखभाल करें। उनके प्रेम-प्यार और त्याग के बदले में उन्हें प्रेम-प्यार और सेवा दें। उनका ध्यान रखें। उन्हें हर वह सुख-सुविधा दे जो उनके हद्य को प्रसन्नता दे।

  • 0
What are you looking for?