Rudh aur Yougik shabd samjhaiye. Mool shabd aur vyutpatti shabd mein antar bataiye.

(1) रुढ़ शब्द :- रुढ़ शब्दों को अन्य सार्थक खंडों में विभक्त नहीं किया जा सकता; जैसे - कैमरा, चश्मा, आइना, पक्षी आदि।

(2) यौगिक शब्द :- यौगिक शब्द, जैसा कि इसके नाम से ही स्पष्ट है ; वे शब्द जिन्हें विभक्त किया जा सके और उसका सार्थक अर्थ हो, उसे यौगिक शब्द कहते हैं; जैसे −

बाँसुरीवाला − बाँसुरी + वाला

  • 1
What are you looking for?