परशुराम ने लक्ष्मण के लीये किन विशेषणों का प्रयोग किया है? राम - लक्ष्मण saसंवाद के आधार पर लिखिए ???
Mam acutally i have my exams tomorrow nd i have some importatnt questions so i want to clear that...please don't say no to me...today becz tomoroow will be my final paper of hindi so fastly help me here i am asking two questions plzzz plzzz answer immediately nd don't say no....
अपने परिवेश के आधार पर विज्ञान के सकारात्मक तथा नकारात्मक रूपों का संशिप्त वर्णन कीजिये तथा मे क्यों लिखता हु पाठ के आलोक मे बताएं की व्यक्ति की व्य्ज्ञानिक उपकरणों के विषय मे क्या सोच रखना जरूरी है??

 

मित्र उन्होंने लक्ष्मण के लिए कुलद्रोही, नादान, मूर्ख जैसे विशेषणों का प्रयोग किया है।
परन्तु सिक्के के दूसरे पहलू पर गौर किया जाए, तो इसकी तस्वीर भयावह है। टी.वी. जब से हमारे जीवन में आया, हम कहीं न कहीं बाहरी जीवन से कट गए हैं। इस कारण हमें अनेकों बीमारियाँ घेर लेती हैं। इंटरनेट का आज गुप्त जानकारियों को निकालने के लिए दुरूपयोग हो रहा है। आज हमारे पास सभी सुख-सुविधाएँ माैजूद हैं पर कहीं न कहीं हम आलसी और यंत्र के समान हो रहे हैं। इन सुख-सुविधाओं के कारण हम अपनी योग्यताओं का ह्रास कर रहे हैं। विज्ञान ही विनाशक हथियार और प्रदूषण का कारण रहा है। यह कहीं न कहीं वरदान से अभिशाप में भी बदल रहा है।

  • 0
What are you looking for?