sab ke sab Jane par bhi Sita Ne Ram Ke Sath Ban jaane ka nirnay liya dwara liya Gaya aap ki Drishti mein sahi hai ya galat udaharan dwara pushti Karen

प्रिय विद्यार्थी ,

शायद आपका प्रश्न कुछ इस प्रकार है -
सब के समझने पर भी सीता ने राम के साथ वन जाने का निर्णय लिया । सीता द्वारा लिया गया निर्णय आपकी दृष्टि में सही है या गलत । उदाहरण द्वारा पुष्टि करें । 

चूँकि इस प्रश्न का उत्तर आपके अपने विचार पर निर्भर करता है । मैं आपकी सहायता के लिए कुछ वाक्य लिख दे रहा हूँ । लेकिन आप यह प्रश्न अपने से ही लिखे तो अधिक उचित होगा । 

सब के समझाने के बावजूद सीता का राम के साथ जाना अगर उचित है , तो उसके निम्न कारण होंगे -
चूँकि सीता पति धर्म का पालन करने वाली नारी / पत्नी थी , तो उसका अपने पति के साथ वन जाना उचित है । 
तथा अपने पतिव्रत धर्म के पालन हेतु ही उसने सब के समझने के बावजूद अपने पट्टी के साथ जाना उचित समझा । 

अगर सीता का अपने पति के साथ जाना अनुचित है , तो उसके कारण निम्नलिखित होंगे -
वन जाने का आदेश केवल राम को मिला था , अगर सीता चाहती तो घर पर रह कर अपने सास ससुर की भी सेवा कर सकती थी । 

ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो छात्र को अपने मन के अनुसार इस प्रश्न के उत्तर में लिखने हैं । 

आभार ।  
 

  • 0
Mujhe pata nahi
  • 0
i can't understand
  • -1
Okay
  • 0
What are you looking for?