उदाहरणानुसारं निम्नलिखितपदानि सम्बोधने परिवर्तयत-

यथा

चन्द्र:

चन्द्र!

()

शिष्य:

--------------------

()

गोपाल:

--------------------

यथा

बालिका

बालिके!

()

प्रियंवदा

--------------------

()

लता

--------------------

यथा

फलम्

फल!

()

मित्रम्‌

--------------------

()

पुस्तकम्‌

--------------------

यथा

रवि:

रवे!

()

मुनि:

--------------------

()

कवि:

--------------------

यथा

साधु:

साधो!

()

भानु:

--------------------

()

पशु:

--------------------

यथा

नदी

नदि!

()

देवी

--------------------

()

मानिनी

--------------------

यथा

चन्द्र:

चन्द्र!

()

शिष्य:

शिष्य!

()

गोपाल:

गोपाल!

यथा

बालिका

बालिके!

()

प्रियंवदा

प्रियंवदे!

()

लता

लते!

यथा

फलम्

फल!

()

मित्रम्‌

मित्र!

()

पुस्तकम्‌

पुस्तक!

यथा

रवि:

रवे!

()

मुनि:

मुने!

()

कवि:

कवे!

यथा

साधु:

साधो!

()

भानु:

भानो!

()

पशु:

पशो!

यथा

नदी

नदि!

()

देवी

देवि!

()

मानिनी

मानिनि!

  • 0
What are you looking for?