Saral vakya mein badlo

● सरल वाक्य में बदलिए-
1. उन्होंने भी उसे तब पढ़ना शुरू किया था जब मैंने शुरू किया।
.......................................................................................
2. इतने मेले तमाशे होते हैं। मुझे कभी उनमें जाते देखा है ?
.......................................................................................
3. एक दिन संध्या का समय था और मैं होस्टल से दूर एक कनकौआ लूटने बेतहाशा दौड़ा चला जा रहा था।
.......................................................................................
4. सफल खिलाड़ी वह है जिसका कोई निशाना खाली न जाए।
​​​​​​​.......................................................................................
5. सहसा भाई साहब से मेरी मुठभेड़ हो गई, जो शायद बाजार से लौट रहे थे।
​​​​​​​​​​​​​​.......................................................................................

प्रिय मित्र!
हम एक बार में सभी प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सकते हैं। आप अपने प्रश्न बारी बारी से पुनः पूछ सकते हैं।

1. मेरेे पढ़ना शुरू करने के साथ ही उन्होंनेे भी पढ़ना शुरू किया था।
2. क्या तुमने मुझे कभी मेले तमाशा में जाते देखा है?

  • 0
What are you looking for?