Sir i want patra lekhan tips to a friend in abroad tellingimportanceoffestivals

मित्र!
 
आपका उत्तर इस प्रकार है:-
 
पता --------
दिनांक -----
प्रिय रमेश,
बहुत प्यार लेना!
मुझे तुम्हारे पिछले पत्र से पता चला है कि तुम भारतीय त्यौहार के प्रति बहुत उत्सुक रहते हो। रमेश हम साल के बारह महीनों में तेरह त्यौहार मानते हैं। प्रत्येक त्यौहार की कुछ सामाजिक मान्यताएँ होती हैं। इनमें होली और दिवाली को बड़ी धूम-धाम से मनाया जाता है। रक्षा-बंधन के दिन बहनें भाई को राखी बांधती हैं। मुझे यह जानकर बहुत ख़ुशी हुई कि तुम विदेश में होते हुए भी भारतीय त्यौहार पसंद करते हो। अगली बार होली या दिवाली पर भारत जरुर आना। तुम खुद ही इनकी महत्वपूर्णता जान जाओगे।
अंकल और आंटी को मेरा नमस्कार कहना और छोटी बहन को प्यार देना।
तुम्हारा प्रिय मित्र,
रहीम

  • 1
u can search  in net.
  • -2
 you can see in your grammar book
 
  • -1
fbjfhkt
  • 0
What are you looking for?