Solve this:
 
  1. दरवाजे के पास ---------------------------है?
  2. -------------------------की बेटी मेले में खो गई
  3. मुझे खाने के लिए ----------------------चाहिए
  4. ----------------------------- मोती नगर में रहती हूँ
  5. ---------------------- मिलकर सफाई की
  6. शेर ने ------------------------घायल कर दिया
  7. पूजा के साथ -------------------------जा रही थी
  8. -----------------------मेरी दिल्ली वाली चाची है
  9. -----------------------------कहाँ जा रही हो ?
  10. ---------------------तेज़ दौड़ेगा --------------जीतेगा
  11. --------------------------------पुस्तक विकास की है
  12. -------------------------------गाँव जायेंगे
  13. राधा ने कहा कि ----------------------------बीमार हो
  14. तुमने ----------------------कार्य जल्दी समाप्त किया है
  15. --------------------------------आम के पेड़ हैं
  16. आपके साथ -------------------------------जाना है ?
  17. -----------------------करोगे --------------------------फल पाओगे
  18. -------------------------------------सारी मिठाई खा ली होगी
  19. इस घर को ----------------------- ही समझो

मित्र!

यह आपके अभ्यास हेतु दिया गया है, आप स्वयं करने का प्रयास करें। आपकी सहायता हेतु हम आरंभ के कुछ प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं। आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है।-
१ वह
२ उस
३ वह

४ मैं




 

  • 1
I Dont Know
  • 2
What are you looking for?