sthul bhotik karan hi avishkaro ka adhar nahi he

स्थूल भौतिक कारण जैसे आग ,शीतोष्ण से बचने तथा शरीर को सजाने की प्रवृत्ति आग तथा सुई धागे के आविष्कार का आधार रहे परंतु यह कारण ही अविष्कार का आधार नहीं है .कल्पना कीजिए उस आदमी का पेट भरा है ,शरीर ढका है​ है पर जब   वह खुले आकाश में के नीचे सोया रहता है तब उसे इसलिए नींद नहीं आती क्योंकि वह जाने के लिए परेशान हैं कि आखिर ये मोती भरा थाल क्या है. हमारी सभ्यता का एक बड़ा हमें ऐसे संस्कृत आदमियों से  मिला है जिनकी क्षेत्र पर स्थूल भौतिक कारणों का प्रभाव प्रधान रहा है किंतु उसका कुछ हिस्सा हमें मनुष्य से भी मिला है जिन्होंने तथ्य विशेष को किसी भौतिक प्रेरणा के वशीभूत होकर नहीं बल्कि उनके अपने अंदर की सहज​संस्कृति के कारण प्राप्त किया है .
  • 1
What are you looking for?