Sudama charit path ka natak rupantran kare

प्रिय छात्र! 

इस तरह के प्रश्न स्व-रचनात्मक कौशल को बढ़ाने के लिए किए जाते हैं, अत: प्रश्न आपके द्वारा करने के लिए है। इससे आपका अच्छा अभ्यास होगा और आपका लेखन कौशल भी बढ़ेगा। आप प्रयास कीजिए, अवश्य सफल होंगे। आप अपना उत्तर जांचने के लिए हमें भेज सकते हैं।

 तथापि हम कुछ बिंदु दे रहे हैं जो आपको अपना उत्तर लिखने में सहायता करेंगे: - 

1. सुदामा चरित पाठ को ध्यान से पढ़ें
2.उसकी हिंदी व्याख्या समझें
3.सभी पात्रों को एक जगह पर लिखें
4. प्रत्येक पात्र के संवाद को ध्यान में रखकर नाटक की रचना करें
5. जैसे-
i. सुदामा एवं उसकी पत्नी का संवाद
ii. सुदामा का द्वारपाल से संवाद
iii. सुदामा कृष्ण का मिलन सुदामा श्री कृष्ण का संवाद आदि.


सादर.

  • 0
What are you looking for?