Tell me the difference between sneh and prem,grah and grih,shanti and sanata,nidhan and nirdhan,dhool and raakh,saman and saaman.

स्नेह- जिसमें ममता की भावना विद्यमान हो।
प्रेम- जो किसी को पसंद करने का भाव हो।
घर- घर
गृह- इसका अर्थ भी घर ही होता है।
निधन- किसी की मृत्यु होना
निर्धन- गरीब
धूल- मिट्टी का एक अंश
राख- किसी वस्तु का जला हुआ अंश
समान- समानता का भाव
सामान- वस्तु
शांति के साथ का दूसरा शब्द समझ नहीं आ रहा है। अतः उसे सही तरह से लिखकर दें।

  • 1
What are you looking for?