This is hindi ch 6

प्रिय मित्र आप का उत्तर इस प्रकार है- 1-रक्त के सफ़ेद कणों को वीर सिपाही कहा जाता है। 2- रक्त को दो वर्गों में विभाजित किया गया है । पहला वह भाग जो तरल होता है जिसे प्लाज्मा कहते हैं । दूसरा जिसमें छोटे-बड़े कई तरह के कण होते हैं कुछ लाल और कुछ सफेद कुछ ऐसे होते हैं ,जिनका कोई रंग नहीं होता जिन्हें हम बिम्बाणु कहते हैं ।3- सांस लेने पर वायु से ऑक्सीजन प्राप्त होती है ।4- लाल रक्त कण देखने में बालूशाही के आकार के होते हैं । रक्त की एक बूंद में इनकी संख्या लाखों में होती है । इनके कारण ही हमें रक्त का रंग लाल दिखाई देता है । लालकण शरीर के लिए दिन -रात काम करते हैं । इनका जीवन काल लगभग 4 -महीने होता है । शरीर के हर हिस्से में ऑक्सीजन पहुंचाने का काम लाल रक्त कण ही करते हैं ।5- रक्त की कमी को एनीमिया कहते हैं । इसका प्रमुख कारण पौष्टिक आहार की कमी है । इसके अलावा इस रोग का एक और बड़ा कारण है पेट में कीड़ों का हो जाना ।6- एनीमिया से बचने के लिए हमें लौह तत्व व विटामिन से भरपूर भोजन जैसे- हरी सब्जियां ,फल ,दूध ,अंडा, गोश्त आदि लेना चाहिए ।8- हीमोग्लोबिन के कारण रक्त लाल रंग का दिखाई देता है ।

  • 0
What are you looking for?