this question if for a seventh class student .. in study zone .. subject hindi of class 7 ... there is a letter in lekhan kaushal opcharik patra.. the letter no. is 11 .. and its title is fees maaf karne hetu pradhanacharya ji ko patra likhiye... can u please copy that letter and paste it in the answer box.. since i am in class 8th and i am a paid member for class 8th.. i dnt have any access to class 7 study zone ..!! please help... and write that letter in the answer box..! please help..!

मित्र ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि यदि आप हमारी वेबसाइट पर आठवीं कक्षा के विद्यार्थी हैं, तो आप सातवीं कक्षा की अध्ययन सामग्री का प्रयोग नहीं कर सकते हैं और न हम आपको उसकी अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवा सकते हैं। परन्तु आपकी सहायता के लिए हम आपको इस विषय पर पत्र उपलब्ध करवा सकते हैं। परन्तु यह हर बार संभव नहीं हो सकता है। हमने अपनी साइट पर इतने सारे पत्रों के उदाहरण दिए हुए हैं यदि आप उसका सही प्रकार से अध्ययन और अभ्यास करेंगे तो आपके कभी दूसरी अध्ययन सामग्री की आवश्यकता नहीं पड़ेगी-

पता: ....................

दिनांक: ....................

 

सेवा में,

प्रधानाचार्य महोदय,

सेन्ट्रल स्कूल,

पंडारा रोड,

नई दिल्ली-110003

विषय: अपने प्रधानाचार्य को फीस माफ़ करने हेतु प्रार्थना-पत्र।

महोदया,

सविनय निवेदन यह है कि मेरा नाम कमल है और मैं कक्षा सातवीं 'सी' का छात्र हूँ। मैं गरीब परिवार का सदस्य हूँ। मेरे पिताजी प्राइवेट कंपनी में क्लर्क हैं। उन्हें मासिक वेतन आठ हजार रुपये मिलता है। हम किराए के मकान में रहते हैं और दो भाई-बहन हैं। इतने कम वेतन में घर का किराया देना, हम भाई-बहन की पढ़ाई का खर्चा निकालना और घर का खर्चा चलाना कठिन हो जाता है। मैं एक अच्छा विद्यार्थी हूँ। मुझे पढ़ने में बहुत रुचि है। परन्तु यदि इसी तरह चलता रहा तो वर्तमान समय में मेरा पढ़ाई करना कठिन हो जाएगा। मैं अपनी कक्षा में सदैव प्रथम आता हूँ। वाद-विवाद प्रतियोगिता में मैंने कई बार पुरस्कार जीते हैं। खेलों में भी मैंने पुरस्कार प्राप्त किया है। अत: आपसे मेरा अनुरोध है कि मेरी योग्यता के अनुसार और मेरी आर्थिक स्थिति को देखते हुए मेरी पूरी फीस माफ़ कर दी जाए। आपके इस सहयोग के लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूँगा।

आपका आज्ञाकारी शिष्य,

कमल

कक्षा: .......................

  • 3
What are you looking for?