this question is from chapter agnipath
2. इस कविता में निहित संदेश को अपने शब्दों में लिखिए।​
.......................................................................................................................................................
.......................................................................................................................................................
.......................................................................................................................................................
.......................................................................................................................................................
.......................................................................................................................................................
 

मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इनकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

अग्निपथ कविता से हमें यह सन्देश मिलता है कि जीवन एक संघर्ष का नाम है और हमें जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने की शपथ लेनी चाहिए। कभी भी संघर्ष करना न छोड़ें, दुनिया के दुखों से कभी भी ना टूटें। कभी किसी के सहारे या भरोसे पर ना बैठें। अपनी राह खुद चुनें। अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जतन करें। कवि ने यह भी सन्देश दिया है कि जीवन का रास्ता काँटों भरा है, थोड़े से सुख के लिए अपने लक्ष्य को ना भूलें। हमें किसी भी हालत में अपने लक्ष्य को हासिल करना ​चाहिए।  

  • 0
What are you looking for?