To hindi experts - please do this kriya klap for me sir/ ma'am .

To hindi experts - please do this kriya klap for me sir/ ma'am . (13 25) (31 60) (16 30) 19 (23 45) fü-qu 57, 58. 62, 63. 70, 72. 75, 76, 83 84 Page 32 of 39 (1

प्रिय मित्र!
हम आपके प्रश्न के लिए अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

शिक्षा में तकनीक का महत्त्व 

शिक्षक – बच्चों! तुम सभी को एक बात बताना चाहती हूँ। ध्यान से सुनो, कल से ही हमारे विद्यालय में सभी कक्षाओं में प्रोजेक्टर लग जाएँगे।
पहला छात्र – मैडम! हम समझे नहीं। कृपया विस्तारपूर्वक समझा दीजिए।
शिक्षक- बच्चों! बड़ी ख़ुशी की बात है कि हमारे विद्यालय में भी शिक्षा देने का स्तर उच्च कोटि का हो जाएगा। कल से तुमको पुस्तक के स्थान पर प्रोजेक्टर के माध्यम से पढ़ाया जाएगा। 
दूसरा छात्र – मैडम! इसका मतलब है कि पुस्तक में लिखा हुआ, अब स्क्रीन पर पढ़ने को मिलेगा। 
शिक्षक – हाँ बेटा! तकनीक में सुधार आता जा रहा है। तुम सबको अब बड़ा और साफ़ दिखाई देगा। तुम सबको पढ़ाई समझने में भी बहुत आसानी होगी।
तीसरा छात्र – मैडम! शिक्षा में तकनीक का महत्व बढ़ता ही जा रहा है। इससे हम छात्रों को बहुत फायदा हो रहा है।
 

  • 0
What are you looking for?