To Smita das dialogue writing between four friends about the topic of on the topic of what they want to do in their Holiday

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न के लिए हम अपने विचार दे रहे हैं। आप इसकी सहायता से अपना उत्तर पूरा कर सकते हैं।

पहला मित्र -  मित्र! इन छुट्टियों में तुम क्या करोगे? 
दूसरा मित्र – भाई! मैं तो तैराकी सीखने के बारे में सोच रहा हूँ। सरकार की ओर से स्टेडियम में तैराकी सिखाई जा रही है। 
पहला मित्र – मित्र! तुम इस अवकाश में कहीं घूमने नहीं जा रहे हो क्या?
तीसरा मित्र – भाइयों! मैं तो घूमने के लिए चंडीगढ़ जा रहा हूँ। 
पहला मित्र – मैं तो घर पर ही रहकर पढ़ाई करूँगा क्योंकि इस बार मेरे अंक बहुत ही कम आएँ हैं। अगले वर्ष के लिए तैयारी करूँगा और अच्छे अंक लाने का प्रयास करूँगा।
चौथा मित्र - ठीक है, इस बार हम सब मिलकर खूब पढ़ाई करेंगे। 
सभी छात्र (एक स्वर में) – वाह! भाई, तुम तो बिलकुल सही कह रहे हो।
 

  • 0
What are you looking for?