Topi Shukla chapter from sanchayan

प्रिय मित्र!
आपके प्रश्न का उत्तर इस प्रकार है-

लेखक ने नामों के चक्कर को अजीब इसलिए कहा क्योंकि हिंदवी भाषा के दो नाम उर्दू और हिंदी हैं। नाम बदलने से ही बड़े-बड़े घपले होते हैं। श्री कृष्ण को भगवान का अवतार कहते हैं और मोहम्मद को पैगंबर कहते हैं। नामों के चक्कर में पढ़ कर लोग भूल जाते हैं कि दोनों ही गाय अथवा दूध देने वाले जानवर चराते थे। इफ़्फ़न टोपी का पहला मित्र था इसलिए इफ़्फ़न के बारे में जानना जरूरी है। टोपी  इफ़्फ़न  को हमेशा इफ्फन कहता रहा पर मित्र ने कभी बुरा नहीं माना और उसकी पुकार पर हमेशा जवाब देता रहा।
 

  • 0
What are you looking for?