uske khud ke hath se veh bada the, unglia bhi lambi thi...
Iska arth kya hai

मित्र!
यह उस समय के बारे में बात की जा रही है। जब तोत्तो चान यासुकी चान को अपने पेड़ में चढ़ाने की कोशिश कर रही होती है। यासुकी चान पोलियो ग्रस्त है। अतः वह पेड़ में चढ़ने में असमर्थ है। तोत्तो चान उसका हाथ पकड़कर उसे खींचने की कोशिश करती है। लेकिन यासुकी चान का हाथ तोत्तो चान के हाथ से बड़ा होता है। तोत्तो चान के हाथ छोटे होते हैं। अतः उसके लिए अपने से बड़े हाथ वाले बच्चे को खींचना कठिन होता है। यासुकी चान कीअंगुलियाँ भी उसकी अँगुलियों से लंबी है। वह प्रयास करती है लेकिन बड़े हाथ के आकार के कारण उसका हाथ सही से खींच नहीं पा रही है। 

  • 0
What are you looking for?