Uttar dijiye sabhi prashano ka
Dhanyawad

प्रिय छात्र,
आपके प्रश्न संख्या 1 और 2 का समाधान नीचे दिया जा रहा है । 
1.एक या अधिक वर्णों से बनी हुई स्वतंत्र सार्थक ध्वनि को शब्द कहतेेे हैं। जैसे पवन, वायु आदि।
2. वाक्य में प्रयुक्त शब्द को पद कहते हैं। वाक्य में प्रयुक्त होने के बाद एक शब्द व्याकरणिक नियमों से बंध जाता है और पद कहलाता है। उदाहरण के लिए राम घर गया।
इस वाक्य में तीनों शब्द अब पद कहलाएँगे।

शेष प्रश्नों के लिए, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप उन्हें अन्य पोस्ट के माध्यम से हमसे पूछ सकते हैं । हम उनका तत्काल उत्तर देंगे । 
धन्यवाद।
 

  • 1
What are you looking for?